नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आई है. उन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए 25 हजार डॉलर का योगदान दिया है. इसके अलावा राष्ट्रीय टीम के हस्ताक्षर वाली जर्सी भी दान की है जिसे नीलामी के लिए रखा जाएगा और इससे होने वाली आय रेड क्रास के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिये दी जाएगी.
हॉकी ऑस्ट्रेलिया ने पत्र भेजकर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद का आभार व्यक्त किया.
आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया में पिछले कई दिनों से जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. 4 महीने से जारी इस आग में करीब 100 करोड़ के करीब पशु-पक्षी जलकर मर चुके हैं या गंभीर तौर पर उन्हें नुकसान पहुंचा.