दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला हॉकी टीम को कड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हराया - महिला हॉकी

ऑस्ट्रेलिया की स्ट्राइकर विल्सन एबीगैल की ओर से मारे गए दो गोल की मदद से मेजबान टीम ने भारत को 2-1 से हरा दिया. भारतीय टीम के लिए गगनदीप कौर ने मैच के 53वें मिनट में एक गोल किया.

Australia beat Indian
Australia beat Indian

By

Published : Dec 8, 2019, 10:43 AM IST

Updated : Dec 8, 2019, 9:38 PM IST

कैनबरा :भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को गुरुवार को तीन देशों के टूर्नामेंट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हरा दिया है.

देखिए वीडियो

अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ ड्रॉ खेलने वाली भारतीय टीम के लिए ये टूर्नामेंट में पहली हार है. भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 2-0, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से 1-1 से ड्रॉ और तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4-1 से मात दी थी.

इस मैच में भी भारत की महिला टीम अपने पूरे फॉर्म में दिख रही थी. हांलाकि मेजबान टीम ने 15वें मिनट में पहला गोल कर बढ़त बनाई और पहला क्वार्टर अपने नाम किया.

गगनदीप कौर

दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोंनो ही टीमें गोल के लिए जूझते नजर आई लेकिन ये 30 मीनट गोल रहित रहें. आखिरी क्वार्टर में भारत की गगनदीप कौर ने 53वें मिनट में मैदानी गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया.

ऑस्ट्रेलिया vs भारत

लेकिन ऑस्ट्रेलिया की विल्सन एबीगैल ने अपना और टीम का दूसरा गोल कर इस बराबरी को खत्म किया और टीम की जीत पक्की कर दी. विल्सन की ओर से 56वें मीनट में किया गया ये गोल मैच का अंतिम स्कोर साबित हुआ.

Last Updated : Dec 8, 2019, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details