दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हॉकी : अप्रैल में होने वाले प्रो लीग के मुकाबले किए गए स्थगित, सामने आई ये वजह - अर्जेटीना

भारत को प्रो लीग में अर्जेटीना के साथ 10 और 11 अप्रैल जबकि जर्मनी को अर्जेटीना के साथ तीन और चार अप्रैल को मुकाबला खेलना है. इन मुकाबलों के बाद के सभी मैच स्ठगित कर दिए गए हैं.

All April Pro League matches except Arg-Ind, Arg-Ger postponed
All April Pro League matches except Arg-Ind, Arg-Ger postponed

By

Published : Mar 12, 2021, 7:14 PM IST

नई दिल्ली:भारत और अर्जेटीना तथा महिला वर्ग में अर्जेटीना और जर्मनी के मुकाबले छोड़कर अप्रैल में होने वाले हॉकी प्रो लीग के सभी मुकाबलों को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने शुक्रवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़े- भारत तैराकी ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट की मेजबानी करने पर कर रहा विचार

भारत को प्रो लीग में अर्जेटीना के साथ 10 और 11 अप्रैल जबकि जर्मनी को अर्जेटीना के साथ तीन और चार अप्रैल को मुकाबला खेलना है. दोनों टीमों के मैच ब्यूनस आयर्स में खेले जाएंगे.

एफआईएच ने बयान जारी कर कहा, "दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण चुनौतियों और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और चीन की टीमों को अंतरराष्ट्रीय यात्रा में परेशानियों को देखते हुए अप्रैल में होने वाले अन्य मुकाबलों को स्थगित किया जा रहा है."

FIH प्रो लीग

बचे हुए अगले महीने के सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, चीन, न्यूजीलैंड में खेले जाने हैं जिन्हें फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

ये फैसला देशों में यात्रा संबंधी प्रतिबंधों के चलते लिया गया है.

ये भी पढ़े- भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक तक टॉप्स योजना के तहत मिलेगा भत्ता

FIH और उनके साथ जुड़े सभी देश अब नए शेड्यूल के लिए वापस से काम कर रहे हैं.

बाकि सभी प्रो लीग के मुकाबले मई में यूरोप में खेले जाने हैं. वो मुकाबले अपने समय अनुसार होने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details