दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो की सफलता के बाद आगे की चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहता हूं: सिमरनजीत सिंह - भारतीय पुरुष हॉकी टीम

सिमरनजीत ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं. टोक्यो में मेरा अनुभव अच्छा रहा और मेरा लक्ष्य अपनी भूमिका का सही तरह से उपयोग करना था."

After Tokyo success, want to be ready for tests that lie ahead: Simranjeet singh
After Tokyo success, want to be ready for tests that lie ahead: Simranjeet singh

By

Published : Sep 25, 2021, 2:17 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मिडफील्डर सिमरनजीत सिंह ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक में मिली सफलता के बाद वह राष्ट्रीय शिविर में जाकर खुद को आगे की चुनौतियों के लिए तैयार रखना चाहते हैं. सिमरनजीत टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम का हिस्सा थे.

सिमरनजीत ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं. टोक्यो में मेरा अनुभव अच्छा रहा और मेरा लक्ष्य अपनी भूमिका का सही तरह से उपयोग करना था. मैं अब शिविर में वापस जाने का इंतजार कर रहा हूं जिससे अपने प्रदर्शन का विशलेषण कर सकूं और समझ सकूं कि किस विभाग में सुधार करना है."

ये भी पढ़ें- टी-20 के बाद कोहली का आरसीबी की कप्तानी से हटना, इसमें छुपे हैं कई गहरे सवाल...

सिमरनजीत भारतीय जूनियर टीम का हिस्सा रहे हैं जिन्होंने 2016 में लखनऊ में एफआईएच जूनियर पुरुष विश्व कप जीता था.

उन्होंने कहा, "लखनऊ में मिली उस जीत ने हमारा जीवन बदला. यह हमारे लिए मील का पत्थर साबित हुआ. मुझे लगता है कि अभी भी काफी कुछ है जिसमें हमें सुधार करना है."

ये भी पढ़ें- IPL इतिहास में अब तक के 8 मौजूदा कप्तानों का प्रदर्शन कैसा रहा?

सिमरनजीत ने कहा, "मुझे खुशी है कि कोरोना के कारण करीब दो साल तक कोई एक्शन नहीं होने के बाद अब भारत में हॉकी लौट रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट का आनंद लेंगे और मैं उन्हें गुड लक कहना चाहता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details