दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय हॉकी शिविर के लिए 22 खिलाड़ियों का चयन - national hockey camp

एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर से पहले हॉकी इंडिया ने पुरूष हॉकी टीम के राष्ट्रीय शिविर के लिए 22 खिलाड़ियों का चयन किया. भारत को अगले महीने टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर में रूस से खेलना है.

FIH Olmpic Qualifier

By

Published : Oct 13, 2019, 5:05 PM IST

नई दिल्ली:हॉकी इंडिया ने एक और दो नवंबर को भुवनेश्वर में होने वाले एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर से पहले पुरूष हॉकी टीम के राष्ट्रीय शिविर के लिए 22 खिलाड़ियों का चयन किया. खिलाड़ी सोमवार से कलिंगा स्टेडियम पर लगने वाले शिविर में मुख्य कोच ग्राहम रीड को रिपोर्ट करेंगे.

भारतीय टीम हाल ही में बेल्जियम के सफल दौरे से लौटी है जहां उसने मेजबान को तीन और स्पेन को दो मैचों में हराया. भारत को अगले महीने टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर में रूस से खेलना है.

रीड ने एक बयान में कहा, 'बेल्जियम दौरे से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है. इस दौरे से काफी कुछ सीखा जिसका फायदा क्वालीफायर में मिलेगा.'

भारतीय टीम के कोच

उन्होंने कहा, 'यह अच्छा दौरा था जिसमें हम पेनल्टी कार्नर के अलावा फील्ड गोल करने में भी कामयाब रहे. बेल्जियम और स्पेन जैसी उम्दा टीमों के खिलाफ खेलने से आत्मविश्वास बढ़ा है. हम इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.'

टीम :

पी आर श्रीजेश, कृष्णन पाठक, हरमनप्रीत सिंह, वरूण कुमार, सुरेंदर कुमार, बीरेंद्र लाकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलाकांता शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, सिमरनजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, एस वी सुनील, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरसाहिबजीत सिंह , शमशेर सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details