मैच के दौरान हुई लड़ाई, इस खिलाड़ी पर लगा दो मैचों का प्रतिबंध - ज्लातान इब्राहिमोविक
पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) और मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी ज्लातान इब्राहिमोविक पर मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) के एक मैच में हिंसक बर्ताव करने के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा है. उनके क्लब एलए गैलेक्सी ने शुक्रवार को ये घोषणा की.
Zlatan Ibrahimovic
वॉशिंगटन : एक समाचार एजेंसी ने क्लब द्वारा जारी बयान के हवाले से बताया, "एमएलएस अनुशासनात्मक समिति ने एलए गैलेक्सी के खिलाड़ी ज्लातन इब्राहिमोविक को 11 मई को न्यूयॉर्क सिटी एफसी के खिलाफ हुए मैच के 86 वें मिनट में हिंसक बर्ताव करने के लिए दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया है."