दिल्ली

delhi

उपद्रवियों ने इब्राहिमोविक की कांसे की प्रतिमा तोड़ी

By

Published : Jan 5, 2020, 8:23 PM IST

उपद्रवियों ने माल्मो स्टेडियम के बाहर लगी स्वीडन के सबसे बड़े फुटबॉल स्टार ज्लाटान इब्राहिमोविक की कांसे की प्रतिमा तोड़ दी है.

Ibrahimovic
Ibrahimovic

माल्मो (स्वीडन): मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले भी इस प्रतिमा की नाक को नुकसान पहुंचाया गया था, लेकिन शनिवार रात को इसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

शनिवार देर रात किसी ने टूटी हुई प्रतिमा के बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने बताया है कि टूटी हुई प्रतिमा के करीब लिखा है 'टेक अवे' (यहां से दूर ले जाओ).

पुलिस ने बताया कि 3.5 मीटर ऊंची प्रतिमा जिस प्लेटफार्म पर लगी थी, उससे उखाड़ दी गई है. प्रतिमा नीचे गिरा दी गई है और उसका चेहरा एक जर्सी से ढंका था, जिस पर स्वीडिश टीम का बैज लगा था.

ज्लाटान इब्राहिमोविक

38 साल के इब्राहिमोविक ने 20 साल पहले माल्मो से ही अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी.अब वह इटली के क्लब एसी मिलान के लिए खेल रहे हैं.

इससे पहले, उपद्रवियों ने स्टॉकहोम स्थित इब्राहिमोविक के घर को भी नुकसान पहुंचाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details