स्टॉकहोम : अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने वाले स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच की पांच साल बाद स्वीडन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में वापसी हुई है. इब्राहिमोविच को फीफा 2022 विश्व कप क्वॉलीफायर्स के लिए स्वीडन टीम में चुना गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इब्राहिमोविच ने टिवटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, "द रिटर्न आफ गॉड."
स्वीडन को एस्तोनिया के खिलाफ दोस्ताना मुकाबला खेलना है. उसके बाद उसे फीफा 2022 विश्व कप क्वॉलीफायर्स में जॉर्जिया और कोसोवा के खिलाफ अपने मुकाबले खेलने हैं.