दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जिदान ने टीम के व्यस्त कार्यक्रम को चोटों की वजह बताया - जिदान

रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा है कि, 'टीम के व्यस्त कार्यक्रम के कारण टीम के खिलाड़ियों को चोटों से जूझना पड़ रहा है. जिससे वह नाराज हैं.'

जिदान

By

Published : Sep 24, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:45 PM IST

मेड्रिड: स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा कि टीम चोटों से काफी जूझ रही है, जिससे वह नाराज हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिदान ने टीम के मेडिकल स्टाफ का बचाव किया और कहा कि इसके लिए टीम का व्यस्त कार्यक्रम जिम्मेदार है.

जिदान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "तैयारियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सभी फिजिकल ट्रेनर टीम की भलाई के बारे में बारे में सोचते हैं."

प्रैक्टिस के दौरान रियल मेड्रिड के खिलाड़ी

उन्होंने कहा, "मुझे उन लोगों पर विश्वास है जिनके साथ मैं काम करता हूं. लेकिन सब की अपनी-अपनी राय है और ऐसा कहा जा रहा है कि हमारी टीम की तैयारी खराब है."

कोच ने कहा, "हमने प्री-सीजन में शानदार काम किया और कई अन्य कारणों से चोटें सामने आई और इसे स्वीकार करना चाहिए."

जिदान ने कहा कि मेड्रिड एकमात्र टीम नहीं है जो चोटों से जूझ रही है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details