लंदन:इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब एवर्टन के कोच कार्लो एंसेलोटी ने कहा है कि फ्रांस के दिग्गज जिनेदिन जिदान ने उन्हें 4-4-2 फॉर्मेशन से आगे बढ़ने का मौका दिया.
एंसेलोटी ने लिवरपूल के पूर्व डिफेंडर जैमी कैरेगर से कहा, "जिदान के साथ रहते हुए मैंने अपने खेल के अपने विचार बदलने की कोशिश की. जिदान पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने खेल को बदलने और विभिन्न तरीके से खेलने का मौका दिया."
उन्होंने कहा, "इसलिए जब मैं जिदान के साथ था तो जुवेंटस में मैं अपने पहले साल में एलेजांद्रो, डेल पियरो और फिलिपो के साथ 3-4-1-2 के साथ खेला था. दूसरे साल में मैं बैक चार के साथ खेला था. लेकिन दो स्ट्राइकर फ्रंट में थे और उनमें से नंबर 10 का जिदान था."