दिल्ली

delhi

जिदान इस ला लीगा खिताब के वास्तुकार : रियल मैड्रिड अध्यक्ष

By

Published : Jul 17, 2020, 8:11 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 10:54 PM IST

अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज ने रियल मैड्रिड के 2019-20 सीजन का ला लीगा खिताब जीतने पर पूरी टीम को बधाई दी है.

रियल मैड्रिड
रियल मैड्रिड

मैड्रिड: स्पेनिश लीग ला लीगा का खिताब जीतने के बाद रियल मैड्रिड के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज ने अपने खिलाड़ियों और कोच जिनेदिन जिदान की तारीफ की है. रियल मैड्रिड ने अपने घर में विलारियल को 2-1 से हराकर 2019-20 सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. मैड्रिड के दोनों गोल करीम बेंजेमा ने किए और सीजन रहते हुए भी टीम को खिताब दिलाने में मदद की.

पेरेज ने कहा,"वास्तव में हम इस खिताब को जीतना चाहते थे और हमने ऐसा कर दिया है. उन सभी ने शानदार प्रदर्शन किया, विशेष रूप से करीम बेंजेमा, थिबाउट कटरेइस और कासेमिरो ने जबकि सर्जियो रामोस एक कप्तान से बढ़कर हैं."

उन्होंने कहा,"उन सभी ने एक बेहतरीन टीम भावना बनाई जबकि जिदान इस खिताबी जीत के वास्तुकार हैं, क्योंकि उन्होंने खिलाड़ियों के साथ अद्भुत काम किया. हम बहुत खुश हैं."

अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज और कोच जिनेदिन जिदान

इससे पहले, जिदान ने कहा कि फिलहाल वो खुद को दुनिया के सबसे खुश इंसान महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा,"ये बहुत बड़ा है. ये एक निरंतर लड़ाई है. 38 मैच हैं और केवल अंत में आप आज की तरह कुछ शानदार हासिल कर सकते हैं. सबसे पहले मैं खिलाड़ियों का बहुत आभारी हूं क्योंकि वे बाहर मैदान पर लड़ रहे हैं."

कप्तान और कोच जिनेदिन जिदान

उन्होंने कहा," मेरी अपनी जिम्मेदारी है और मैं टीम के साथ हूं, लेकिन ये टीम का प्रयास है. ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और अविश्वसनीय रूप से भावनात्मक है. स्पेनिश लीग जीतना बहुत कठिन है, वास्तव में बहुत कठिन है."

जिदान के कोच रहते रियल मैड्रिड का दूसरा खिताब है. उनके कोचिंग में टीम ने इससे पहले 2017 में ये खिताब अपने नाम किया था.

जिदान ने कहा," ये अद्भुत है. हम जिस चीज से गुजरे हैं वो आसान नहीं है. ये एक बहुत ही कठिन ला लीगा सीजन रहा है. लेकिन अंत में, हमारे विश्वास और कड़ी मेहनत को धन्यवाद. हमें विश्वास था और खिलाड़ी इस संबंध में पहले हैं क्योंकि वे ही हैं जो पिच पर बाहर जाते हैं. मैं उनके लिए खुश हूं."

Last Updated : Jul 17, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details