दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बार्सिलोना के पूर्व मिडफील्डर जावी हर्नान्डेज ने की संन्यास की घोषणा - चैम्पियंस लीग

स्पेन के पूर्व महान मिडफील्डर जावी हर्नान्डेज ने पेशेवर फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है. जावी ने एफसी बार्सिलोना के लिए सबसे अधिक 767 मैच खेले और 85 गोल दागे हैं.

Xavi Hernandez

By

Published : May 3, 2019, 5:20 PM IST

Updated : May 3, 2019, 11:29 PM IST

बार्सिलोना:स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के पूर्व मिडफील्डर जावी हर्नान्डेज ने पेशेवर फुटबॉल से संन्यास लेने का एलान किया है. वो इस सीजन के अंत में फुटबॉल को अलविदा कहेंगे.

आपको बता दें जावी फिलहाल, कतर के क्लब अल-साद से खेल रहे हैं.

उन्होंने एफसी बार्सिलोना के लिए सबसे अधिक 767 मैच खेले हैं. उन्होंने 1998 से 2015 के दौरान अपने कल्ब के लिए कुल 85 गोल दागे थे.

देखिए वीडियो

जावी ने एक बयान में कहा,"39 वर्ष की उम्र तक खेलना मेरा सौभाग्य रहा. एक खिलाड़ी के रूप में 2018-19 मेरे लिए आखिरी सीजन होगा, लेकिन मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मुझे एक कोच बनने का मौका मिलेगा."

उन्होंने लुइस वैन गाल के मार्गदर्शन में बार्सिलोना की फर्स्ट टीम के लिए अपना डेब्यू किया था. महान डिफेंडर कार्लेस पूयोल के संन्यास लेने के बाद उन्हें कप्तान भी बनाया गया था.

ट्रॉफी के साथ जावी हर्नान्डेज

जावी ने बार्सिलोना के साथ कुल 25 खिताब अपने नाम किए, जिसमें 2008/09 और 2014/15 में ट्रेबल भी शामिल है. कुल मिलाकर उनके नाम आठ लीग खिताब, तीन कोपा डेल रे, चार यूरोपीय चैम्पियंस लीग, छह स्पेनिश सुपर कप और दो यूरोपीय सुपर कप खिताब हैं.

Last Updated : May 3, 2019, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details