दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ईस्ट बंगाल, मोहन बागान के खिलाफ खेलना पसंद करूंगा : छेत्री - क्लब फुटबॉल

भारत के दो सबसे पुराने फुटबॉल क्लब मोहन बागान व ईस्ट बंगाल ने वर्षो तक क्लब फुटबॉल का झंडा बुलंद किए रखा लेकिन हाल में इन दोनों क्लबों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इनकी भारी आलोचनाओं के बीच, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का मानना है कि देश की फुटबॉल में इन दोनों क्लबों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.

Sunil Chhetri
Sunil Chhetri

By

Published : Dec 11, 2019, 10:38 PM IST

नई दिल्ली : मोहन बागान व ईस्ट बंगाल की टीमें बीते कुछ वर्षो से कोई बड़ा खिताब नहीं जीत सके हैं साथ ही कई अन्य परेशानियों से भी क्लबों को जूझना पड़ रहा है. छेत्री ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि वो ईस्ट बंगाल और मोहन बागान जैसे क्लबों की मौजूदा स्थिति पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं है, लेकिन दोनों क्लबों का इतिहास काफी शानदार है.


देश के ऐतिहासिक क्लब हैं

उन्होंने कहा, "ये होता है, कभी-कभी ये होता है.जब क्लब ट्रॉफी नहीं जीतते हैं. ईस्ट बंगाल और मोहन बागान इस देश के ऐतिहासिक क्लब हैं. वो हमारे देश के सबसे बड़े क्लबों में रहे हैं और आगे भी रहेंगे. जिस तरह के उनके समर्थक हैं, उससे वो हमेशा बड़े रहेंगे."

मोहन बागान व ईस्ट बंगाल


जीत की राह पर वापसी करेंगे


उन्होंने कहा, "अगर आप उनका इतिहास देखेंगे, तो आपको लगेगा कि ये बुरा दौर लंबा है क्योंकि वो हर साल ट्रॉफी जीतते थे. ये बस एक बुरा दौर है, क्लब जीत की राह पर वापसी करेंगे. उनके समर्थक काफी बड़े हैं. वो बेहतरीन इतिहास रखने वाले शानदार क्लब हैं. इसलिए चीजें होंगी लेकिन आपको धैर्य रखने की जरूरत है."

छेत्री ने इस बात को माना कि मौजूदा समय में इन दोनों क्लब के प्रदर्शन ने सभी को हैरान किया लेकिन उन्होंने साथ ही माना कि नए क्लबों के आने और उनके बेहतर प्रदर्शन करने से भी फर्क पड़ा है.

नए क्लब अच्छा खेल रहे हैं

भारतीय कप्तान ने कहा, "नए क्लब अच्छा खेल रहे हैं, वो अच्छी टीमें बना रहे हैं. जब एक टीम पूरे सीजन अच्छा करती है, जैसा चेन्नई सिटी ने पिछले साल आई-लीग में किया तो इससे फर्क पड़ता है. इसका मतलब है कि उस एक साल में उनके पास अच्छा कोच, सही मानसिकता, खिलाड़ियों में ताल-मेल, आपसी समझ, कम चोटें हैं. उनके पास ज्यादा मैच विजेता खिलाड़ी हैं."

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री

मैं इन दोनों के खिलाफ खेलना पसंद करूंगा

छेत्री सही-गलत के रास्ते पर जाने से बचते दिखे और इतना कहा कि दोनों क्लबों के लिए इस समय चीजें सही नहीं हो रही हैं. छेत्री इस पर भी कोई ठोस टिप्पणी नहीं कर सके कि क्या इन दोनों क्लबों को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में आने से फायदा होगा?

I LEAGUE : TRAU को 4-0 से हराकर मोहन बागान ने दर्ज की पहली जीत

उन्होंने कहा, "मैं इन दोनों के खिलाफ खेलना पसंद करूंगा. मुझे लगता है कि बेंगलुरू एफसी ने अपने करियर का सबसे शानदार मैच मोहन बागान के खिलाफ खेला था. ये वो मैच है जो पूरा देश देखना चाहता है. वो बड़े क्लब हैं और निश्चित तौर पर वापसी करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details