दोहा: एशियन चैम्पियन कतर के खिलाफ फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर के अपने दूसरे मैच में गोल रहित ड्रॉ खेलने के बाद भारत के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने अपने खिलाड़ियों को जीत पर ध्यान केंद्रित रखने को कहा है.
मैच के बाद स्टीमाक ने कहा, "मैं एशियन चैंपियंस से एक अंक लेकर बहुत अधिक खुश हूं. मैं न केवल मेरे खिलाड़ियों को बल्कि कतर के खिलाड़ियों को भी बधाई देना चाहता हूं."
स्टीमाक ने कहा, "बेशक, कतर को इससे बेहतर नतीजा मिलना चाहिए था. उन्होंने मौके बनाए, उनके पास अधिक कॉर्नर थे, लेकिन हमने भी मौके बनाए थे और इससे हमारे खिलाड़ियों को अनुभव मिलेगा. जब हम अधिक अनुभवी हो जाएंगे, हम उन मौकों को गोल में बदलने में कामयाब रहेंगे. सारा श्रेय मेरे खिलाड़ियों को जाता है. मुझे उन पर बहुत गर्व है. एक कोच के रूप में मुझे बहुत गर्व है."