दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दशकों बाद ईरान में महिलाओं की हुई स्टेडियम में एंट्री, विशेष सेक्शन में बैठ देखा फुटबॉल मैच - Special section

आजादी स्टेडियम में गुरुवार को ईरान और कंबोडिया के बीच हुए फुटबॉल मुकाबले में दशकों के बाद हजारों महिलाओं ने शिरकत किया. ईरान ने ये मैच में शानदार प्रर्दशन करते हुए कंबोडिया को 14-0 से हराया.

वीडियो

By

Published : Oct 11, 2019, 1:45 PM IST

तेहरान: ईरान में दशकों बाद हजारों महिलाओं को एक फुटबॉल मैच देखने का मौका मिला. तेहरान के आजादी स्टेडियम में गुरुवार को करीब 3,500 महिलाओं ने ईरान की फुटबॉल टीम को खेलते हुए देखा.

फीफा विश्व कप क्वालीफायर के इस शानदार मैच में ईरान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंबोडिया को 14-0 से पराजित किया.

महिलाओं को स्टेडियम में बने विशेष सेक्शन में बैठाया गया. स्टेडियम की कुल क्षमता 78,000 दर्शकों की है. फोटो मे देखा गया कि उत्साहित ईरान की महिलाएं अपने देश के झंडे लहरा रही थी.

वीडियो

एक महिला ने ट्विटर पर लिखा,"हमने तीन घंटे खूब मस्ती की. हम सब हंसे, हममें से कुछ को रोना भी आया क्योंकि हम सब बहुत खुश थे. हमें अपने जीवन में ये अनुभव काफी बाद में मिला, लेकिन मैं उन कम उम्र की लड़कियों के लिए खुश हूं जो आज स्टेडियम में आईं."

एक बयान में फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेटिंनो ने कहा,"ये एक बहुत सकारात्मक कदम है. इसका फीफा और खासकर ईरान की लड़कियों एवं महिलाओं को बेसब्री से इंतजार था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details