नई दिल्ली : एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने महासंघ की वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें महासचिव कुशाल दास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता, केएमआई माथेर, मानवेंद्र सिंह और सभी कार्यकारी समिति के सदस्यों ने भाग लिया.
भारतीय फुटबॉल को एक वैश्विक पहचान देगा
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने एआईएफएफ के वार्षिक बैठक के दौरान कहा, "हम 2020 में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबनी करेंगे, जोकि भारतीय फुटबॉल को एक वैश्विक पहचान देगा. भारतीय फुटबॉल पर इसका क्या असर पड़ा था, इसे समझने के लिए आपको 2017 में भारत में हुए फीफा अंडर-17 विश्व कप को समझने की जरूरत है."