दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'अंडर-17 महिला विश्व कप भारतीय फुटबॉल को वैश्चिक पहचान देगा' - अंडर-17 महिला विश्व

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा कि अंडर-17 महिला विश्व कप भारतीय फुटबॉल को एक वैश्चिक पहचान मुहैया कराएगा.

Praful Patel
Praful Patel

By

Published : Jan 13, 2020, 11:14 PM IST

नई दिल्ली : एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने महासंघ की वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें महासचिव कुशाल दास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता, केएमआई माथेर, मानवेंद्र सिंह और सभी कार्यकारी समिति के सदस्यों ने भाग लिया.

भारतीय फुटबॉल को एक वैश्विक पहचान देगा

अंडर-17 महिला विश्व कप

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने एआईएफएफ के वार्षिक बैठक के दौरान कहा, "हम 2020 में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबनी करेंगे, जोकि भारतीय फुटबॉल को एक वैश्विक पहचान देगा. भारतीय फुटबॉल पर इसका क्या असर पड़ा था, इसे समझने के लिए आपको 2017 में भारत में हुए फीफा अंडर-17 विश्व कप को समझने की जरूरत है."

रियल मेड्रिड ने जीता सुपर कप का खिताब

टूर्नामेंट निदेशक रोमा खन्ना ने कहा, "2020 में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के होने से देश में भारतीय फुटबॉल के लिए काफी रोमांचक होने वाला है. इस दौरान हमें भारतीय फुटबॉल में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे. भारत इस टूर्नामेंट के लिए विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए तैयार है."

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप इस साल दो से 21 नवंबर तक भारत में आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details