दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला फुटबॉल: कोविड-19 के कारण स्थगित किया गया IWL - Sports news

AIFF ने बयान में कहा, राज्य में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या और ओडिशा सरकार के कोविड -19 दिशानिर्देशों का पालन करने के साथ-साथ खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमेंस लीग को अगले नोटिस तक के लिए टाल दिया है.

Women football: IWL postponed
Women football: IWL postponed

By

Published : Apr 6, 2021, 8:00 PM IST

नई दिल्ली:कोविड-19 महामारी के कारण भारतीय महिला लीग (IWL) को मंगलवार को स्थगित कर दिया गया. ओडिशा में लीग का आयोजन होने वाला था, हालांकि AIFF ने तारीखों की घोषणा नहीं की थी.

AIFF ने बयान में कहा, राज्य में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या और ओडिशा सरकार के कोविड -19 दिशानिर्देशों का पालन करने के साथ-साथ खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमेंस लीग, जिसका आयोजन इस महीने के अंत में ओडिशा में होने वाला था को अगले नोटिस तक के लिए टाल दिया गया है."

महिला फुटबॉल लीग

सोमवार को AIFF ने भारतीय महिला लीग (IWL) के लिए प्ले-ऑफ को स्थगित करने की घोषणा की थी. प्ले-ऑफ का आयोजन 7 से 14 अप्रैल को नई दिल्ली में होने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details