प्रीमियर लीग: लुकास मोउरा के हैट्रिक के दम पर टोटेनहम ने हडर्सफील्ड को रौंदा - प्रीमियर लीग
प्रीमियर लीग में टोटेनहम हॉटस्पर ने हर्डसफील्ड टाउन को 4-0 से हरा कर करारी शिकस्त दी. इस मैच में लुकास मोउरा ने अपनी टीम के लिए 27वें, 87वें और इंजुरी समय में गोल दागकर हैट्रिक लगाया. इस जीत के साथ टोटेनहम हॉटस्पर अब लीग टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है.
लुकास मोउरा
लंदन:लुकास मोउरा की शानदार हैट्रिक की मदद से इंग्लिश क्लब टोटेनहम हॉटस्पर ने शनिवार को खेले गए प्रीमियर लीग के मुकाबले में हडर्सफील्ड टाउन को 4-0 से हरा दिया.
टोटेनहम ने इस जीत के साथ ही चेल्सी को अपदस्थ कर लीग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. आपको बता दें कि अपने स्टार खिलाड़ी हैरी केन के बिना मुकाबले में उतरी टोटेनहम के लिए लुकास ने 27वें, 87वें और इंजुरी समय में गोल कर दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की.
Last Updated : Apr 13, 2019, 11:22 PM IST