हैदाराबाद: इंडियन सुपर लीग का सातवां सीजन कुल 11 टीमों के साथ गोवा में खेला जा रहा है. नए साल के अवसर पर आईएसएल टीमों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और खेल जगत को शुभकामनाएं दी है.
नए साल की शुभकामनाओं के साथ ISL टीमों ने कुछ इस तरह से फैंस को किया विश - एससी ईस्ट बंगाल
आईएसएल के 7वें सीजन में हिस्सा ले रही सभी टीमों ने ट्वीट कर Happy New Year 2021 की बधाई दी है.
![नए साल की शुभकामनाओं के साथ ISL टीमों ने कुछ इस तरह से फैंस को किया विश Happy New Year 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10080315-thumbnail-3x2-isl.jpg)
Happy New Year 2021
कोरोना वायरस महामारी के कारण सुरक्षित वातावरण में लीग का ये सीजन बिना दर्शकों के गोवा में आयोजित कराया जा रहा है. इसी वजह से सभी टीमों ने खेल प्रेमियों को खास तरीके से 2021 की बधाई दी है.
20 नवंबर से शुरु हुआ आईएसएल 2020-21 की सीजन इस साल के मार्च तक खेला जाएगा.