दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अगर लिवरपूल नहीं जीतता है तो ये काफी दुखद होगा : ओरिगी

लिवरपूल के स्ट्राइकर डिवोक ओरिगी ने कहा कि अगर उनका क्लब इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब नहीं जीतता है तो ये काफी दुखदाई होगा.

Liverpool
Liverpool

By

Published : May 6, 2020, 12:02 PM IST

लंदन : कोरोनावायरस के कारण जब लीग स्थगित हुई थी तब उनका क्लब 25 अंक आगे था और लीग तालिका में शीर्ष स्थान पर है. ओरिगी ने हालांकि माना कि खिलाड़ियों और प्रशंसकों की सुरक्षा सबसे पहले है.

सुरक्षा इस समय सबसे अहम

लिवरपूल के स्ट्राइकर डिवोक ओरिगी

डेली मेल ने ओरिगी के हवाले से लिखा है, "अब अगर हम खिताब नहीं जीतते तो ये काफी दुखदाई होगा लेकिन जिंदगी में कुछ चीजें ऐसी रहती हैं जिन पर आप नियंत्रण नहीं रख सकते. सुरक्षा इस समय सबसे अहम है."

लिवरपूल 30 साल बाद कोच जर्गन क्लोप के मार्गदर्शन में खिताब जीतने के करीब था और उससे पहले ही 13 मार्च को सीजन स्थगित कर दिया गया था. इससे पहले इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल के पूर्व डिफेंडर फेबियो एयूरेलियो ने कहा है कि अगर मौजूदा सीजन समाप्त नहीं होता है तो लिवरपूल को इंग्लिश प्रीमियर लीग का विजेता घोषित कर देना चाहिए.

फेबियो एयूरेलियो

सभी जानते हैं कि खिताब लिवरपूल का है

इंग्लिश प्रीमियर लीग कोविड-19 महामारी के कारण 13 मार्च से ही स्थगित है और आगे भी इसके दोबारा शुरू होने को लेकर अनिश्चितताएं बनी हुई है. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘एयूरेलियो 2006 से 2012 तक लिवरपूल क्लब के लिए खेले थे.उन्होंने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, "भले ही खिताब को आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं दिया गया हो, लेकिन सभी जानते हैं कि खिताब लिवरपूल का है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details