पेरिस: फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के अध्यक्ष नासिर अल खलैफी ने कहा है कि वो अपने स्टार फॉरवर्ड कीलियन एम्बाप्पे को कभी नहीं बेचेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि एम्बाप्पे अगले सीजन तक क्लब में बने रहेंगे.
22 साल के एम्बाप्पे ने इस सीजन में पीएसजी के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 42 गोल किए हैं और उनका अनुबंध जून 2022 तक का है. एम्बाप्पे को लेकर ऐसी अटकलें चल रही थी कि वह ला लीगा क्लब रियल मैड्रिड से जुड़ सकते हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खलैफी ने फ्रांस के इंटरनेशनल फुटबॉलर एम्बाप्पे के भविष्य को लेकर जारी अटकलों के बीच संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एम्बाप्पे अगले सीजन तक क्लब में ही रहेंगे.
अल खलैफी ने कहा, "मैं आपको स्पष्ट बता सकता हूं कि एम्बाप्पे पेरिस में ही बने रहेंगे। हम उन्हें कभी नहीं बेचेंगे. हम उन्हें कभी फ्री ट्रांस्फर पर नहीं छोड़ेंगे."
उन्होंने कहा, "वो कहां जा सकते हैं? महत्वाकांक्षा के मामले में कौन सा क्लब आज पीएसजी से मुकाबला कर सकता है? मैं केवल इतना कह सकता हूं कि चीजें ठीक चल रही हैं और मुझे उम्मीद है कि हम एक समझौते पर पहुंच सकते हैं (नए अनुबंध पर). ये पेरिस है, ये उनका देश है. उनका एक मिशन है, न केवल फुटबॉल खेलना, बल्कि लीग 1 को बढ़ावा देना."