दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'जनवरी में हम कुछ अच्छे खिलाड़ियों के साथ करार करेंगे' - ओली गनर सोल्सजाएर

मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर ओली गनर सोल्सजाएर ने कहा है कि टीम प्रबंधन से उनकी बात चल रही है और वो जनवरी में टीम के लिए जरूरी खिलाड़ियों के साथ करार कर सकते हैं.

Ole Gunnar
Ole Gunnar

By

Published : Jan 1, 2020, 12:10 PM IST

मैनचेस्टर:इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर ओली गनर सोल्सजाएर ने कहा है कि वो जनवरी में कुछ अच्छे करार को लेकर आशाजनक हैं. इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब एर्लिग हालांद के साथ करार नहीं कर पाई जबकि बोरूसिया डॉर्टमंड ने उसे पीछे छोड़ते हुए इस प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी के साथ करार कर लिया.

सोल्सजाएर ने कहा है कि टीम प्रबंधन से उनकी बात चल रही है और वो जनवरी में टीम के लिए जरूरी खिलाड़ियों के साथ करार को लेकर आशाजनक हैं.

मैनचेस्टर युनाइटेड

सोल्सजाएर ने कहा,"मैं हमेशा आशावादी रहता हूं. मैं सही समय पर टीम के लिए जरूरी खिलाड़ियों के साथ करार करूंगा. इस सम्बंध में टीम प्रबंधन से बात चल रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details