दोहा :भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक का मानना है कि कतर के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर मैच से उनकी टीम को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. क्वालीफायर के पहले मैच में भारतीय टीम को अपने घर पर ओमान के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. दूसरे मैच में भारत का सामना यहां एशियन चैम्पियन कतर से उसके घरेलू मैदान पर होगा.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने स्टीमाक के हवाले से बताया, "जैसे ही ओमान के खिलाफ मैच समाप्त हुआ, हमने अपना ध्यान तुरंत अगले मैच में लगा दिया. कतर ग्रुप में सबसे मजबूत टीम है और उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा. हालांकि, ये सीखने का एक बेहतरीन मौका है."
स्टीमाक ने कहा, "हम देखेंगे कि सभी कैसा महसूस कर रहे हैं. डरने का कोई कारण नहीं है और हमें अच्छा फुटबॉल खेलते हुए गोल करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा. जाहिर तौर पर हमें चार-पांच खिलाडियों को बदलना भी होगा."