भारत का बांग्लादेश के खिलाफ साल्ट लेक स्टेडियम में खेला गया मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा. जिसकी वजह से ब्लू टाइगर्स के लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है. छेत्री ने ट्विटर पर लिखा, ''हम कल रात अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और इसकी वजह से ड्रेसिंग रूम में निराशा थी. हमें जो मौका मिला उसे भुना नहीं सके. हम प्रयास करते रहेंगे.
आदिल खान के 89वें मिनट में किए गए शानदार गोल की मदद से भारतीय फुटबॉल टीम ने फीफा विश्व कप क्वालीफायर के अपने तीसरे मैच में मौजूदा फीफा रैंकिंग में 187वें स्थान पर काबिज बांग्लादेश से ड्रा खेला. विश्व कप क्वालीफायर में भारत का ये लगातार दूसरा ड्रा है. इस मैच में बांग्लादेश के लिए सादउद्दीन ने 42वें मिनट में जबकि भारत की ओर से आदिल खान ने 89वें मिनट में गोल किया.