टोक्यो:जापान ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग मुकाबले में मंगोलिया को 14-0 से करारी शिकस्त दी जो उसकी दूसरे चरण में पांचवीं जीत है.
जापानी टीम ने पहले हॉफ में पांच गोल किए और दूसरे हॉफ में नौ गोल दागे. वो ग्रुप एफ में 15 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं. जून में म्यांमा पर जीत से उसका ग्रुप में शीर्ष स्थान और एशियाई क्वालीफाईंग के तीसरे चरण में जगह सुरक्षित हो जाएगी.
ग्रुप चरण के आठ विजेता और दूसरे स्थान की चार सर्वश्रेष्ठ टीमें अगले चरण में जगह बनाएंगी जो सितंबर में शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- CHETESHWAR PUJARA EXCLUSIVE: 'एमएस धोनी के साथ दोबारा खेलने और सीखने को लेकर उत्साहित हूं'
जापान की तरफ से युया ओसाको ने हैट्रिक बनाई जबकि शो इनागाकी, जुनया इटो और क्योगो फुरुहाशी ने दो-दो गोल किए. ताकुमी मिनामिनो, दाइची कमादा, हिदेमासा मोरिता और ताकुमा असानो ने भी गोल दागे. एक आत्मघाती गोल भी हुआ.