दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC Qualifiers: 14-0 से मंगोलिया को रौंदने के बाद जापान ग्रुप में शीर्ष पर - फीफा क्वालीफायर

जापानी टीम ने पहले हॉफ में पांच गोल किए और दूसरे हॉफ में नौ गोल दागे. वो ग्रुप एफ में 15 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं.

WC Qualifiers: japan vs mongolia
WC Qualifiers: japan vs mongolia

By

Published : Mar 31, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 1:31 PM IST

टोक्यो:जापान ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग मुकाबले में मंगोलिया को 14-0 से करारी शिकस्त दी जो उसकी दूसरे चरण में पांचवीं जीत है.

जापानी टीम ने पहले हॉफ में पांच गोल किए और दूसरे हॉफ में नौ गोल दागे. वो ग्रुप एफ में 15 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं. जून में म्यांमा पर जीत से उसका ग्रुप में शीर्ष स्थान और एशियाई क्वालीफाईंग के तीसरे चरण में जगह सुरक्षित हो जाएगी.

जापान और मंगोलिया

ग्रुप चरण के आठ विजेता और दूसरे स्थान की चार सर्वश्रेष्ठ टीमें अगले चरण में जगह बनाएंगी जो सितंबर में शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- CHETESHWAR PUJARA EXCLUSIVE: 'एमएस धोनी के साथ दोबारा खेलने और सीखने को लेकर उत्साहित हूं'

जापान की तरफ से युया ओसाको ने हैट्रिक बनाई जबकि शो इनागाकी, जुनया इटो और क्योगो फुरुहाशी ने दो-दो गोल किए. ताकुमी मिनामिनो, दाइची कमादा, हिदेमासा मोरिता और ताकुमा असानो ने भी गोल दागे. एक आत्मघाती गोल भी हुआ.

Last Updated : Mar 31, 2021, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details