दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Premier League: वाटफोर्ड ने रोका लिवरपूल का विजयरथ - लिवरपूल

वाटफोर्ड के हाथों मिली 3-0 की हार लिवरपूल की इस सीजन में 28 मैचों में पहली हार है. इस करारी हार के बावजूद लिवरपूल की टीम 79 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर मौजूद है.

Watford
Watford

By

Published : Mar 1, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 1:57 AM IST

लंदन: वाटफोर्ड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में शनिवार रात खेले गए मुकाबले में यूरोपियन चैम्पियन लिवरपूल क्लब को 3-0 से करारी मात दी. इस हार के साथ ही लिवरपूल का इस सीजन में चला आ रहा विजयक्रम भी रुक गया.

विकारेज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वाटफोर्ड के लिए इस्माइला सार ने दूसरे हाफ में छह मिनट के अंदर ही दो गोल करके अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया.

प्रीमियर लीग की अंकतालिका

सार ने ये गोल 54वें और 60वें मिनट में किए. इसके बाद कप्तान ट्रॉय डीने ने 72वें मिनट में एक और गोल करके वाटफोर्ड को मुकाबले में 3-0 से आगे कर दिया.

लिवरपूल के मैनेजर

लिवरपूल की इस सीजन में 28 मैचों में पहली हार है. हार के बावजूद लिवरपूल की टीम 79 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है. उसके दूसरे नंबर पर कायम मैनचेस्टर सिटी से 22 अंक ज्यादा है. वहीं, वाटफोर्ड 17वें नंबर पर है.

वाटफोर्ड के मुख्य कोच

मौजूदा विजेता लिवरपूल फिलहाल चैंपियंस लीग के अपने ग्रप में भी टॉप पर मौजूद है. लिवरपूल के पास 6 मैचों में 4 जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ 13 अंक है.

लिवरपूल vs वाटफोर्ड

लिवरपूल ने अगर वाटफोर्ड को हरा दिया होता तो वो लगातार 19 जीत के साथ लीग में एक साथ सबसे अधिक जीत के मैनचेस्टर युनाइटेड के रिकॉर्ड को तोड़ देता.

Last Updated : Mar 3, 2020, 1:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details