दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch| ग्लोब फुटबॉल अवॉर्ड : क्रिस्टियानो रोनाल्डो बने सदी के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर - क्रिस्टियानो रोनाल्डो news

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बार्सिलोना के लियोनल मेसी को पछाड़ते हुए दुबई ग्लोब फुटबॉल अवॉर्ड 2020 में सदी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड अपने नाम किया.

Ronaldo
Ronaldo

By

Published : Dec 28, 2020, 7:41 AM IST

दुबई : स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रविवार को दुबई ग्लोब फुटबॉल अवॉर्ड 2020 में सदी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. बार्सिलोना के लियोनल मेसी और लिवरपूल के मोहम्मद सालाह को पछड़ते हुए रोनाल्डो ने ये अवार्ड अपने नाम किया.

वीडियो

अवॉर्ड जीतने के बाद रोनाल्डो ने कहा, "मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि इससे मुझे अपनी प्रेरणा मिलती है कि मैं आगे बढ़ता रहूं, अपने फुटबॉल के साथ, अपनी प्रेरणा के साथ. इन अद्भुत खिलाड़ियों के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना और सर्वश्रेष्ठ के लिए नामांकित होना बहुत अच्छा है, यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि अगले साल यह खत्म होने वाला है. मेरा मतलब है कि महामारी अगले साल खत्म हो जाएगी और आप परिवारों के साथ अधिक आनंद ले सकते हैं."

इसके अलावा रोनाल्डो ने इस अवॉर्ड को जीतने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक खास मैसेज लिखते हुए अपनी खुशी का इजहार किया है.

उन्होंने लिखा, "आज रात के अवॉर्ड से ज्यादा खुश नहीं हो सकता, मैं एक प्रोफेशनल फुटबॉलर के तौर पर खुद के 20 साल पूरे करने का जश्न मनाने वाला था, ग्लोब सॉकर प्लेयर ऑफ द सेंचुरी इस बात की पहचान है, जिसको मैंने बहुत आनंद और गर्व के साथ लिया है."

उन्होंने आगे लिखा, "एक बार फिर से, शानदार गाला रात रही दुबई की बेहद ही बेहतरीन जगह बुर्ज खलीफा में. राबर्ट लेवांडोवस्की को साल का बेस्ट खिलाड़ी चुने जाने के लिए बधाई, हेन्स फ्लिक को साल का बेस्ट कोच और पेप गार्डियोला को सेंचुरी का बेस्ट कोच चुने जाने के लिए बधाई. इसके अलावा, कालिसाल और पिक्यू को करियर अवॉर्ड्स के लिए बधाई और आखिर में मेरे दोस्त जॉर्ग मेंडस को सेंचुरी का बेस्ट एजेंट अवॉर्ड मिलने पर बधाई."

बता दें कि 34 वर्षीय स्ट्राइकर इस सीजन में एक बार फिर शानदार फॉर्म में हैं और 2020 में क्लब और देश के लिए कुल 44 गोल कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details