तूरिन :पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी पेले को पछाड़ते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. वो ऑलटाइम गोल स्कोरिंग चार्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
रोनाल्डो ने रविवार को सीरी ए में उडीनीस के खिलाफ पहले हाफ में गोल दागकर पेले की बराबरी की और फिर सेकेंड हाफ में एक और गोल दागकर पेले को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही जुवेंट्स ने ये मैच 4-1 से अपने नाम किया.