दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में आगे आए डेविड बेकहम -  डेविड बेकहम

कोरोनावायरस महामारी के दौरान गरीबों की मदद करने के लिए डेविड बेकहम ने एक खास मुहिम शुरू की है. इसके साथ ही वेल्स के फुटबॉल खिलाड़ी गैरेथ बेल ने भी कोरोनावायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में 10 लाख से अधिक यूरो दान दिया है.

David Beckham
David Beckham

By

Published : Apr 23, 2020, 7:59 PM IST

लंदन: मेजर लीग फुटबॉल क्लब इंटर मियामी के सह मालिक डेविड बेकहम ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान गरीबों की मदद करने के लिए धन जुटाने का फैसला किया और इसके लिए उन्होंने एक खास मुहिम शुरू की है.

इस मुहिम के तहत इंग्लैंड के बेकहम के साथ लंच करने और ओनर्स बॉक्स में बैठकर मैच देखने का मौका मिलेगा.

मैनचेस्टर युनाइटेड और रियल मेड्रिड के पूर्व मिडफील्डर बेकहम आल इन चैलेंज के हिस्सा के रूप में काम कर रहे हैं, जिसका मकसद संगठन के लिए धन जुटाना है ताकि कोरोनावायरस महामारी के दौरान भूखे लोगों की मदद की जा सके.

वीडियो

कोरोनावायरस के कारण अमेरिकी में मेजर लीग का सीजन 12 मार्च को ही निलंबित कर दिया गया था.

फुटबॉलर बेल ने दान किए 10 लाख यूरो

इसके अलावा वेल्स के फुटबॉल खिलाड़ी गैरेथ बेल ने कोरोनावायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में 10 लाख से अधिक यूरो दान दिया है. बेल ने अपने देश वेल्स में एनएचएस अधिकारियों की मदद करने के लिए 500,000 पाउंड (570,863 यूरो) दान किया है.

रियल मेड्रिड के फॉरवर्ड स्पेन में एक अस्पताल को 500,000 यूरो की और मदद करेंगे, जहां वह अपने परिवार के साथ इस समय रह रहे हैं.

गैरेथ बेल

कार्डिफ एंड वेल यूनिवर्सिटी हेल्थ बोर्ड ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बेल ने कहा, "मैं इस वीडियो को इसीलिए बनाना चाहता हूं ताकि इस वायरस से लड़ रहे हर व्यक्ति का और एनआईएस में कड़ी मेहनत करने वालों का शुक्रिया अदा कर सकूं."

उन्होंने कहा, " वेल्स का यह यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स मेरे दिल के काफी करीब है, क्योंकि यहीं पर मेरा जन्म हुआ था. मैं और मेरा परिवार भी इस लड़ाई में उनकी मदद करना चाहते हैं. वो लोग काफी अच्छा काम कर रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details