दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अगले मैच के लिए तैयार रहना चाहता हूं : ईडन हेजार्ड - रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी ईडन हेजार्ड

स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी ईडन हेजार्ड ने दो महीने के बाद ट्रेनिंग पर लौटने पर खुशी जाहिर की है.

Real Madrid forward Eden Hazard
Real Madrid forward Eden Hazard

By

Published : May 20, 2020, 1:26 PM IST

मेड्रिड : स्पेन में मार्च के मध्य से फुटबॉल बंद है और इसके जून के मध्य में लौटने की संभावना है. खिलाड़ी निजी स्तर पर ट्रेनिंग कर रहे थे लेकिन हाल ही में छोटे-छोटे ग्रुप में ट्रेनिंग करने की मंजूरी दे दी गई.

रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी ईडन हेजार्ड

हेजार्ड ने कहा है कि सीजन शुरू होने से पहले उन्हें पूरी तरह से फिट होने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, हेजार्ड ने रियल मेड्रिड टीवी से कहा, "मैं अपनी टीम के साथियों के साथ मैदान पर आकर काफी खुश हूं. अब हमें मैच शुरू होने का इंतजार करना होगा, लेकिन मैं खुश हूं."

उन्होंने कहा, "दो महीने बाद बाहर निकला हूं, मुझे ज्यादा शारीरिक मेहनत के साथ गेंद के साथ भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत हैं." सोमवार को स्पेनिश लीग ने अपने एक बयान में कहा था कि क्लब ग्रुप ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं, लेकिन एक समय में 10 खिलाड़ी तक ही एक ग्रुप में होंगे.

ईडन हेजार्ड

अध्यक्ष जेवियर टेबस ने कहा, "लालीगा के रिटर्न टू ट्रेनिंग प्रोटोकॉल में अगले चरण की शुरुआत प्रतियोगिता को फिर से शुरू करने की दिशा में एक और कदम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details