दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एस्टन विला में वायरस के मामले बढ़े - Premier League

प्रीमियर लीग क्लब एस्टन विला ने लिवरपूल के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अपनी शीर्ष टीम की ट्रेनिंग भी रद कर दी.

एस्टन विला
एस्टन विला

By

Published : Jan 7, 2021, 10:40 PM IST

बर्मिंघम: एस्टन विला में कोरोना वायरस संक्रमण के काफी मामले सामने आने के बाद क्लब ने गुरुवार को अपना ट्रेनिंग मैदान बंद कर दिया. टीम ने लिवरपूल के खिलाफ एफए कप के घरेलू मैच से एक दिन पहले यह कदम उठाया.

प्रीमियर लीग के इस क्लब ने मैच से पहले अपनी शीर्ष टीम की ट्रेनिंग भी रद कर दी.

ISL-7 : ओडिशा ने ब्लास्टर्स को 4-2 से हराकर खोला जीत का खाता

एस्टन विला ने बयान में कहा, "क्लब के मेडिकल प्रतिनिधियों, फुटबॉल संघ और प्रीमियर लीग के बीच बातचीत चल रही है."

क्लब ने बताया कि सोमवार को नियमित परीक्षण में बड़ी संख्या में खिलाड़ी और स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें तुरंत पृथकवास में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details