कोझिकोड:भारत ने 20 जनवरी से छह फरवरी तक मुंबई और पुणे में होने वाले एएफसी (एशियाई फुटबॉल महासंघ) महिला एशियाई कप की तैयारी के तहत चार देशों के टूर्नामेंट में ब्राजील, चिली और वेनेजुएला के खिलाफ खेला था. भारत हालांकि अपने तीनों मैच हार गया था, लेकिन दौरे का मुख्य आकर्षण एक गोल था जो टीम ने इस खेल की महाशक्ति माने जाने वाले ब्राजील के खिलाफ किया था.
भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान विजयन ने कहा, भारत ने ब्राजील के खिलाफ जिस तरह का खेल दिखाया, वह प्रभावशाली था. हमने विश्व स्तर पर शीर्ष टीम के खिलाफ एक गोल किया, जो दर्शाता है कि भारत में महिला फुटबॉल का स्तर बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें:एक साल में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने 'जो रूट'
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से जारी विज्ञप्ति में इस 52 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, हमारी टीम में काफी सुधार हुआ है. महासंघ भी उन्हें बहुत जरूरी अनुभव देने की पूरी कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा, भारत अगले साल एशियाई कप की मेजबानी कर रहा है और हर कोई टीम में जगह बनाने और अच्छी फुटबॉल खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि भारतीय फुटबॉल को एक साथ आगे ले जाने के लिए हर कोई महिला फुटबॉल के विकास में योगदान दे रहा है.