हैदराबाद:ईटीवी भारत की खास पेशकश 'फुटबॉल कॉर्नर' में आज देखिए बीते हफ्ते की डिटेल जिसमें वीकली रैप के माध्यम से बताई गई है ISL की पूरी कहानी.
सोमवार को खेले गए मुकाबले में दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने मुम्बई सिटी एफसी के खिलाफ खेले गए मैच में खुद को हार से बचा लिया. दोनों टीमों के बीच हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन का 71वां मैच 1-1 से ड्रॉ रहा.
अगले मैच में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को 2-1 से हरा दिया.
वहीं, बुधवार को जमशेदपुर एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच बुधवार मैच गोलरहित ड्रॉ रहा.
इसके अलावा अगले दो मैच भी ड्रॉ रहे. गुरुवार को हैदराबाद एफसी ने बेंगलुरू एफसी को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया. जबकि कप्तान डेनियल फॉक्स के गोल की मदद से एससी ईस्ट बंगाल ने शुक्रवार को एफसी गोवा को 1-1 से ड्रॉ पर रोका.
शनिवार को नॉर्थस्ट युनाइटेड एफसी ने बीते 13 मैचों से चला आ रहा मुम्बई सिटी एफसी का विजयरथ रोक दिया. नॉर्थस्ट युनाइटेड एफसी ने मुम्बई को 2-1 से हराया.
हफ्ते के आखिरी दिन खेले गए पहले मुकाबले में हैदराबाद एफसी ने दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को 2-0 से हराते हुए आईएसएल के सातवें सीजन की अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.
जबकि दूसरे मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने केरला ब्लास्टर्स को 3-2 से हरा दिया.