दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम में युवा खिलाड़ियों का होना सुखद: इगोर स्टीमाक - indian football coach on indian team

इगोर स्टीमाक ने वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा, "एक कोच के रूप में मैं काफी खुश हूं क्योंकि यह युवा खिलाड़ी जमीन से जुड़े हैं. इसलिए मुझे एजुकेशनल प्रक्रिया में समय बिताने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि हमारे पास इतना समय नहीं है."

Very happy with young players in the squad: iVery happy with young players in the squad: igor Stimacgor Stimac
Very happy with young players in the squad: igor Stimac

By

Published : Mar 29, 2021, 9:50 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमाक का कहना है कि वो टीम में युवा खिलाड़ियों के होने से काफी खुश हैं. भारतीय टीम फिलहाल दुबई में है जहां उसका सामना सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ होना है. टीम ने इससे पहले ओमान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था जिसमें 10 डेब्यू करने वाले खिलाड़ी खेले थे.

स्टीमाक ने वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा, "एक कोच के रूप में मैं काफी खुश हूं क्योंकि यह युवा खिलाड़ी जमीन से जुड़े हैं. इसलिए मुझे एजुकेशनल प्रक्रिया में समय बिताने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि हमारे पास इतना समय नहीं है."

इगोर स्टीमाक

उन्होंने कहा, "मुझे इस बात की भी खुशी है कि यह खिलाड़ी सीखने की चाह रखते हैं. मेरा सभी से यही निवेदन है कि सभी संयम रखें और खुद पर दबाव नहीं बढ़ने दें. अगर दबाव नहीं होगा तो वह अच्छा करेंगे."

यह भी पढ़ें- भारत का दो और स्वर्ण के साथ निशानेबाजी विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

स्टीमाक ने बताया कि वह दो दोस्ताना मैच से यह पता करेंगे कि किन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय शिविर में शामिल करना है जो तीन जून से होने वाले 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स से पहले होगा.

उन्होंने कहा, "संदेश झिंगन को अगले मुकाबले में शामिल नहीं करेंगे. मैं मजहर और आदिल को भी देखना चाहता हूं. हमें उन सभी को देखना है जो पहले गेम में नहीं खेले. इसका बाद कोई ऐसा मौका नहीं मिलेगा जहां मुझे खिलाड़ियों को देखने का मौका मिले."

ABOUT THE AUTHOR

...view details