दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोपा अमेरिका मैच से पहले वेनेजुएला टीम के 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव - फुटबॉल न्यूज

ब्राजील के स्वास्थ अधिकारियों ने शनिवार को एक बयान में कहा कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को होटल में पृथकवास में रखा गया है. इनमें से किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है.

Venezuela have 12 COVID cases ahead of Copa America debut
Venezuela have 12 COVID cases ahead of Copa America debut

By

Published : Jun 13, 2021, 1:24 PM IST

साओ पाउलो:ब्राजील के खिलाफ कोपा अमेरिका के पहले मैच से पूर्व वेनेजुएला के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के 12 सदस्य पॉजिटिव पाये गए हैं.

देखिे वीडियो

ब्राजील के स्वास्थ अधिकारियों ने शनिवार को एक बयान में कहा कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को होटल में पृथकवास में रखा गया है. इनमें से किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है.

अधिकारियों ने कहा कि रविवार को होने वाला मैच निर्धारित समय पर ही होगा.

ब्राजील में अब तक कोरोना संक्रमण से 480000 मौते हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details