बेलो होरीजेंटो (ब्राजील): वेनेजुएला ने बोलीविया को 3-1 से हराते हुए कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. वेनेजुएला के डार्विन माचिस ने इस सदी का सबसे तेज गोल (75वें सेकेंड में) किया.
शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में माचिस ने 75वें सेकेंड में गोल करते हुए कोपा अमेरिका में एक कीर्तिमान स्थापित किया.
इस मैच में दो गोल करने वाले माचिस द्वारा 75वें सेकेंड में किया गया गोल 2016 में कोलंबिया के खिलाफ कोस्टा रिका के जॉन वेनेगास द्वारा 88वें सेकेंड में किए गए गोल से तेज साबित हुआ.