दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VAR का भारत में होगा ऐतिहासिक पदार्पण, एएफसी महिला एशियाई कप में होगी इस्तेमाल - वीडियो एसिस्टेंट रेफरी

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने कहा कि AFC रैफरिंग के उच्चतम मानक सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है इसलिये देश में आधिकारिक रूप से वीएआर को पेश किये जाने से पहले ट्रेनिंग स्थलों और स्टेडियमों में कई तकनीकी परीक्षण किये जा रहे हैं.

VAR to make historic debut in India, AFC Women's Asian Cup to be used
VAR to make historic debut in India, AFC Women's Asian Cup to be used

By

Published : Jan 8, 2022, 4:57 PM IST

नई दिल्ली:आगामी एएफसी महिला एशियाई कप इतिहास रचने को तैयार हैं क्योंकि भारत में पहली बार इस महाद्विपीय प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल चरण से वीडियो असिस्टेंट रैफरी (VAR) का इस्तेमाल किया जायेगा.

टूर्नामेंट 20 जनवरी से छह फरवरी तक मुंबई, नवी मुंबई और पुणे तीन स्थलों में खेला जायेगा.

जनवरी 30 के बाद के मैचों में वीएआर का इस्तेमाल किया जायेगा. इस तरह यह वीएआर तकनीक टूर्नामेंट में पदार्पण करेगी.

इसका इस्तेमाल छह को होने वाले फाइनल तक किया जायेगा. इस तकनीक के लिये कैमरा लगाने की तैयारी संबंधित स्थलों पर शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- COVID-19: ATK मोहन बागान, ओडिशा एफसी के बीच ISL मैच स्थगित

मैच के दिन स्टेडियम के अलावा रैफरियों के ट्रेनिंग स्थान पर भी इसी तरह का वीएआर 'सेटअप' लगाया जायेगा और 'सिम्यूलेटरर्स' रैफरियों के लिये उनके होटल में भी उपलब्ध होंगे.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने कहा कि AFC रैफरिंग के उच्चतम मानक सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है इसलिये देश में आधिकारिक रूप से वीएआर को पेश किये जाने से पहले ट्रेनिंग स्थलों और स्टेडियमों में कई तकनीकी परीक्षण किये जा रहे हैं.

टूर्नामेंट के दौरान छह वीडियो मैच अधिकारी सात अलग लाइव कैमरा फीड देख पायेंगे.

वीएआर चार वर्गों के फैसलों की समीक्षा कर सकता है जिसमें गोल/नो गोल, पेनल्टी/नो पेनल्टी, सीधे रेड कार्ड और गलत खिलाड़ी को लाल या पीला कार्ड देना शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details