दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Champions League: वालेंसिया ने चेल्सी को ड्रॉ पर रोका - कार्लोस सोलर

वालेंसिया के डेनियल वास ने चेल्सी के खिलाफ 82वें मिनट में गोल दागकर पिछे चल रही अपनी टीम को हारने से बचाया और मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हो गया.

Valencia
Valencia

By

Published : Nov 28, 2019, 2:57 PM IST

वालेंसिया (स्पेन): वालेंसिया फुटबॉल क्लब ने चैंपियंस लीग के मैच में चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया. ग्रुप-एच में खेले गए इस मैच में वालेंसिया के लिए कार्लोस सोलर ने 40वें मिनट में गोल करके उसे 1-0 से आगे कर दिया.

हालांकि इसके एक मिनट बाद ही ममाटेओ काविक ने गोल दागकर चेल्सी को 1-1 की बराबरी दिला दी.

चेल्सी ने इसके बाद क्रिस्टियन पुलिसिक के गोल की मदद से 50वें मिनट में अपनी बढ़त को दागुना कर दिया.

फ्रैंक लैंपार्ड, चेल्सी के मैनेजर

लेकिन 82वें मिनट में वालेंसिया ने बराबरी हासिल कर ली. वालेंसिया के लिए ये गोल डेनियल वास ने दागा.

इस ड्रॉ के बाद ग्रुप-एच में चेल्सी और वालेंसिया दोनों पांच-पांच मैचों में आठ-आठ अंकों के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है. एजेक्स 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details