दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वेलेंसिया ने की 2 कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि - वेलेंसिया

स्पेन के फुटबॉल क्लब वेलेंसिया ने ट्विटर हैंडल पर जारी बयान में लिखा है, "सोमवार को क्लब की प्राथमिक टीम का टेस्ट कराया गया था, जिसमें कोविड-19 के दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ये दोनों ला लीगा और वेलेंसिया के प्रोटोकॉल्स के मुताबिक अपने घरों में आइसोलेट हैं."

valencia
valencia

By

Published : Aug 11, 2020, 7:14 PM IST

वेलेंसिया: स्पेन के फुटबॉल क्लब वेलेंसिया ने बताया है कि सोमवार को हुए टेस्ट के बाद उनकी टीम के दो खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. ये मामले प्री-सीजन ट्रेनिंग पर खिलाड़ियों के लौटने के एक दिन बाद आए हैं.

क्लब ने ट्विटर हैंडल पर जारी बयान में लिखा है, "सोमवार को क्लब की प्राथमिक टीम का टेस्ट कराया गया था, जिसमें कोविड-19 के दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ये दोनों ला लीगा और वेलेंसिया के प्रोटोकॉल्स के मुताबिक अपने घरों में आइसोलेट हैं."

वेलेंसिया की टीम

क्लब ने कहा, "वेलेंसिया ने इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए शुरू से ही उपायों को विशेष तवज्जो दी है. हम सख्त प्रोटोकॉल्स का पालन करेंगे जिन्हें प्राथमिक टीम के सभी खिलाड़ियों और बाकियों को मानना होगा."

इससे पहले एटलेटिको मेड्रिड ने बताया है कि चैम्पियंस लीग में लिपजिग के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल से पहले टीम में दो कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. एक मीडिया हाउस के मुताबिक क्लब ने रविवार शाम को एक बयान जारी कर बताया, "क्लब की प्राथमिक टीम के सभी सदस्यों का पीसीआर टेस्ट हुआ था जो UEFA की गाइडलाइंस के मुताबिक चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में जाने से पहले जरूरी था."

बयान में लिखा है, "आज जो परिणाम आए हैं, उनमें दो पॉजिटिव केस आए हैं जिन्हें अपने-अपने घर में आइसोलेट कर दिया गया है. इसकी जानकारी स्पेन और पुर्तगाल के स्वास्थ अधिकारियों, UEFA, द रॉयल स्पेनिश फुटबॉल महासंघ, पुर्तगाल महासंघ और हाइयर स्पोर्टस काउंसिल को भी दे दी गई है."

बयान में कहा गया है, "क्लब नए कार्यक्रम को लेकर UEFA के साथ चर्चा करेगा और जैसे ही नया प्लान आ जाएगा उसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा. हम कोविड-19 पॉजिटिव आने वाले लोगों की पहचान को छुपाने की अपील करते हैं."

बता दें कि चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए नामों की घोषणा हो गई है जिसमें अटलांटा, पैरिस सेंट जर्मेन, लिपजिग, अटलेटिको मैड्रिड, बार्लिलोना, बायर्न म्यूनिख, मैनचेस्टर सिटी और लियोन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details