दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूरोपा लीग: पांच साल में पहली बार वालेंसिया ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया - स्पेन

यूरोपा लीग में गुरुवार को वालेंसिया ने विलारियल सीएफ को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. वालेंसिया ने ये कामयाबी एग्रीगेट 5-1 से जीत कर हासिल की. स्पेनिश टीम के लिए टोनी लाटो और दानी परेजो ने एक-एक गोल दागे.

वालेंसिया

By

Published : Apr 19, 2019, 1:32 PM IST

वालेंसिया: वालेंसिया ने पांच साल में पहली बार यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. गुरुवार को वालेंसिया ने अपने साथी स्पेनियार्ड विलारियल सीएफ को 2-0 से हराकर 5-1 के एग्रीगेट स्कोर से शानदार जीत दर्ज की.

वालेंसिया vs विलारियल

इस मैच में टोनी लाटो और दानी परेजो ने गोल दागे. अब इनका अंतिम चार में मुकाबला इंग्लिश टीम आर्सेनल से होगा जिन्होंने नेपोली पर एग्रीगेट 3-0 से शानदार जीत दर्ज की है.

इस फुटबॉल क्लब के खेल निदेशक पर लगा जुर्माना, रेफरी से किया गलत व्यवहार

वालेंसिया के फुल बैक लाटो ने 13 वें मिनट में विपक्षी दल के डिफेंस में घुसकर पहला गोल किया. वहीं दूसरे हाफ में वालेंसिया के कप्तान पेरेजो ने फ्री किक के साथ अपनी बढ़त को दोगुना कर लिया.

वालेंसिया

अगले मैच को लेकर कोच मार्सेलिनो के लिए एकमात्र निराशा ये है कि मिडफील्डर फ्रांसिस कॉक्लिन को सेमीफाइनल के पहले लेग से निलंबित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details