नई दिल्ली : उज्बेकिस्तान की महिला फुटबॉल टीम ने शुक्रवार को याकासारी स्टेडियम में खेले गए दोस्ताना मैच में भारतीय महिला टीम को 5-1 से हरा दिया. भारत ने हालांकि पांचवें मिनट में ही बढ़त ले ली थी, लेकिन इसके बाद वो पांच गोल खा बैठी.
भारत के लिए बाला देवी ने पांचवें मिनट में गोल किया. संजू यादव ने बाएं छोर से डेंगमेई ग्रेस को क्रॉस दिया. ग्रेस ने गेंद बाला को पास की और भारत के हिस्से में गोल आया.
महिला फुटबॉल : उज्बेकिस्तान ने दोस्ताना मैच में भारत को 5-1 से हराया - उज्बेकिस्तान की महिला फुटबॉल टीम
शुक्रवार को याकासारी स्टेडियम में खेले गए दोस्ताना मैच में उज्बेकिस्तान की महिला फुटबॉल टीम ने भारतीय महिला टीम को 5-1 से हराया.
![महिला फुटबॉल : उज्बेकिस्तान ने दोस्ताना मैच में भारत को 5-1 से हराया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4294147-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
indian football team
यह भी पढ़ें- जमैका टेस्ट : अर्धशतक के करीब मयंक, लंच तक भारतीय टीम के 2 विकेट गिरे
निलुफर कुड्राटोवा ने 49वें मिनट में अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया. उज्बेकिस्तान के लिए चौथा गोल 62वें मिनट में आया. मैच खत्म होने में जब आठ मिनट का समय बाकी था, तब यूगिलोय कुछकारोवा ने उज्बेकिस्तान के लिए पांचवां गोल किया. दोनों टीमों के बीच अगला मैच सोमवार को खेला जाएगा.
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:15 PM IST