दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उसेन बोल्ट ने पॉल पोग्बा को बताया 'वर्ल्ड क्लास प्लेयर', इस फुटबॉलर की भी तारीफ की - पॉल पोग्बा

उसेन बोल्ट ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार फुटबॉलर पॉल पोग्बा की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने मार्कस रैशफोर्ड के बारे में भी कहा है कि वो पॉल पोग्बा की राह पर चल रहे हैं.

USAIN BOLT

By

Published : Sep 22, 2019, 9:57 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:24 PM IST

ज्यूरिक : जमाइका के स्टार धावक उसेन बोल्ट ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के मिडफील्डर पॉल पोग्बा को 'वर्ल्ड क्लास प्लेयर' बताया है. साथ ही कहा है कि मार्कस रैशफोर्ड भी इस रास्ते पर चल रहे हैं.

बोल्ट ने कहा,"पॉल पोग्बा एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और मार्कस रैशफोर्ड भी वैसे खिलाड़ी बन रहे हैं. मुझे लगता है कि हम ऐसी टीम बनेंगे जो सबसे ऊपर जाने में सफल रहेगी."

उन्होंने आगे कहा,"इस सीजन की शुरुआत हमारे लिए काफी निराशाजनक थी. लेकिन उम्मीद करते हैं कि हम अपनी लय दोबारा पकड़ेंगे और अगले साल चैंपियंस लीग में कमाल करेंगे. मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड का बहुत बड़ा फैन हूं."

पॉल पोग्बा
आपको बता दें कि जुवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, बार्सिलोना के लियोनेल मेसी और लिवरपूल के वर्जिल वैन जिक फीफा बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड के लिए नामांकित हैं. बोल्ट ने इस बारे में कहा कि हो सकता है कि इस बार वैन जिक की बारी हो लेकिन वो मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैन हूं तो उनका वोट क्रिस्टियानो रोनाल्डो को जाता है.उन्होंने कहा,"तीनों ही शानदार खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि मेसी और रोनाल्डो दोनों ने पांच-पांच बार ये अवॉर्ड जीता है. वैन जिक ने अपने लिवरपूल के लिए दमदार प्रदर्शन के दम पर केवल यूफा अवॉर्ड जीता था. लेकिन मैनचेस्टर यूनाइटेड का फैन होने के नाते मैं रोनाल्डो को वोट दूंगा."

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप : पूरे देश की निगाहें आज होंगी दीपक पुनिया पर, लगाएंगे गोल्ड पर दांव

जब पूछा गया कि वे 4*100 मीटर रीले रेस के लिए किन खिलाड़ियों को चुनेंगे तो उन्होंने रोनाल्डो, कायलन एमबापे और गैरेथ बेल का नाम लिया.

Last Updated : Oct 1, 2019, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details