दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अमेरिकी फुटबॉल टीम लगातार तीसरे ओलंपिक में जगह बनाने से चूकी - Tokyo Olympics

अमेरिका की पुरुष फुटबॉल टीम रविवार को ओलंपिक क्वालीफिकेशन मैच में हांडुरास से 2-1 से हारने के कारण टोक्यो ओलंपिक की दौड़ से बाहर हो गई.

US men lose to Honduras
US men lose to Honduras

By

Published : Mar 29, 2021, 5:34 PM IST

गुआदलजारा (मैक्सिको): हांडुरास की तरफ से जुआन कार्लोस ओबरेगॉन ने चौथे मिनट में गोल दागा. इसके बाद लुईस पाल्मा ने दूसरे हॉफ के शुरू में गोलकीपर डेविड ओचोआ की गलती का फायदा उठाकर स्कोर 2-0 कर दिया.

अमेरिका की पुरुष फुटबॉल टीम के खिलाड़ी

अमेरिकी कप्तान जैकसन युइल ने 52वें मिनट में 23 गज की दूरी से शॉट जमाकर खूबसूरत गोल किया लेकिन इसके बाद उनकी टीम ने कई मौके गंवाये और बराबरी का गोल नहीं दाग पायी.

ये भी पढ़ें- जॉनसन को 1500 मीटर में ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई करने की उम्मीद

अमेरिका की पुरुष टीम जहां तीन बार से ओलंपिक में क्वालीफाई करने में नाकाम रही है वहीं उसकी महिला टीम ने पिछले चार में से तीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते हैं और उसे टोक्यो ओलंपिक में भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details