गुआदलजारा (मैक्सिको): हांडुरास की तरफ से जुआन कार्लोस ओबरेगॉन ने चौथे मिनट में गोल दागा. इसके बाद लुईस पाल्मा ने दूसरे हॉफ के शुरू में गोलकीपर डेविड ओचोआ की गलती का फायदा उठाकर स्कोर 2-0 कर दिया.
अमेरिकी कप्तान जैकसन युइल ने 52वें मिनट में 23 गज की दूरी से शॉट जमाकर खूबसूरत गोल किया लेकिन इसके बाद उनकी टीम ने कई मौके गंवाये और बराबरी का गोल नहीं दाग पायी.