मोंटेवीडियो: स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के मिडफील्डर फेडरिको वेलवेर्दे ने क्लब में अपने अंदर आत्मविश्ववास जगाने का श्रेय कोच जेनेदिन जिदान को दिया है.
उरुग्वे के खिलाड़ी वेलवेर्दे 2018-19 के पहले पूरे सीजन में क्लब के लिए 25 मैच खेले थे. इस सीजन में वह 32 मैच खेल चुके हैं.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, वेलवेर्दे ने इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान अपने देश के प्रशसंकों से बातचीत करते हुए कहा, 'अन्य कोच की तरह ही वह भी आपको आत्मविश्वास देते हैं.'
जिदान को इतिहास का सबसे बेस्ट मिडफील्डरों में से एक माना जाता है. वह अपनी कप्तानी में फ्रांस को 1998 में विश्व कप और 2000 में यूरोपियन चैंपियनशिप का खिताब जिता चुके हैं.