दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोपा अमेरिका : कवानी ने इकलौता गोलकर उरुग्वे को दिलाई जीत, देखिए वीडियो - चिली

कोपा अमेरिका में उरुग्वे और चिली के बिच हुए मुकाबले में एडिंसन कवानी ने एकमात्र गोलकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

उरुग्वे vs चिली

By

Published : Jun 25, 2019, 12:19 PM IST

रियो डी जनेरियो:एडिंसन कवानी के एकमात्र गोल की बदौलत उरुग्वे ने ग्रुप-सी के मैच में चिली को 1-0 से मात दी. मारकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दूसरे हाफ में कवानी ने गोल दागा.

चिली ने मैच की बेहतरीन शुरुआत की ओर फॉरवर्ड एलेक्सिस सांचेज का शॉट क्रॉसबार पर लगा. चार्ल्स अरानगुइज ने भी लंबी दूरी से गोल करने का प्रयास किया लेकिन गोलकीपर फर्नाडो मुल्सेरा ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में पिछड़ने नहीं दिया.

देखिए वीडियो

उरुग्वे की ओर से स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने भी गोल करने का मौका गंवाया.

दूसरे हाफ में 18 गज के बॉक्स में दोनों ही टीमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.

उरुग्वे vs चिली

डिएगो गोडिन के हेडर पर चिली के गोलकीपर ने दमदार बचाव किया. हालांकि, वे ज्यादा देर तक अपनी टीम को मैच में बराबरी पर नहीं रख पाए.

मैच समाप्त होने से नौ मिनट पहले कवानी ने गोल करके उरुग्वे की जीत सुनिश्चित कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details