दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोपा अमेरिका 2019: उरुग्वे के कोच ऑस्कर ने अपनी टीम को लेकर दिया बड़ा बयान - मुख्य कोच

ब्राजील में जारी फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा अमेरिका में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उरुग्वे के मुख्य कोच ऑस्कर तबारेज ने अपनी राष्ट्रीय टीम को खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक नहीं बताया है.

ऑस्कर

By

Published : Jun 20, 2019, 4:33 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 4:44 PM IST

पोटरे अलेग्रे: उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच ऑस्कर तबारेज ने कहा है कि उनकी टीम कोपा अमेरिका-2019 में खिताब की दावेदार नहीं है.

गौरतलब है कि दक्षिण अमेरिका का सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा अमेरिका इन दिनों ब्राजील में खेला जा रहा है.

कोच ऑस्कर तबारेज

उरुग्वे को इस टूर्नामेंट के पहले मैच में इक्वाडोर के खिलाफ 4-0 से जीत मिली थी. उसे अब जापान से गुरुवार को भिड़ना है और अगर वो ये मैच जीत जाता है तो वो सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगा.

मीडिया के अनुसार तबारेज ने कहा है,"हम अगले दौर में जाना चाहते हैं और वहां से फिर आगे जाने का प्रयास करेंगे. हम इससे आगे नहीं देख रहे हैं."

जश्न मनाती उरुग्वे की टीम

ऐसे में जबकि उरुग्वे की टीम बेहतरीन फार्म में है, आमंत्रित टीम के तौर पर इस टूर्नामेंट हिस्सा ले रही जापान की टीम को अपने पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन चिली के हाथों 0-4 की करारी हार मिली थी.

इसके बावजूद तबारेज मानते हैं कि वो एशियाई टीम को हल्के में नहीं ले रही है क्योंकि यही टीम अक्टूबर में हुए दोस्ताना मुकाबले में चिली को 4-3 से हरा चुकी है.

Read more: फुटबॉल: कतर को वर्ल्ड कप की मेजबानी देने के मामले में पूर्व यूईएफए अध्यक्ष गिरफ्तार

तबारेज ने कहा,"ये टीम काफी जुझारू है. ये हमारे लिए काफी कठिन मैच होगा और हमें इस टीम का सम्मान करना होगा."

Last Updated : Jun 20, 2019, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details