पोटरे अलेग्रे: उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच ऑस्कर तबारेज ने कहा है कि उनकी टीम कोपा अमेरिका-2019 में खिताब की दावेदार नहीं है.
गौरतलब है कि दक्षिण अमेरिका का सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा अमेरिका इन दिनों ब्राजील में खेला जा रहा है.
उरुग्वे को इस टूर्नामेंट के पहले मैच में इक्वाडोर के खिलाफ 4-0 से जीत मिली थी. उसे अब जापान से गुरुवार को भिड़ना है और अगर वो ये मैच जीत जाता है तो वो सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगा.
मीडिया के अनुसार तबारेज ने कहा है,"हम अगले दौर में जाना चाहते हैं और वहां से फिर आगे जाने का प्रयास करेंगे. हम इससे आगे नहीं देख रहे हैं."