दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भूटिया ने कहा, यूनाईटेड सिक्किम की टीमें दोबारा शुरू होंगी - इंडियन सुपर लीग

पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया के स्वामित्व वाले यूनाईटेड सिक्किम फुटबॉल क्लब (यूएसएफसी) ने सोमवार को घोषणा की कि वो अपनी सीनियर और जूनियर दोनों टीमों दोबारा शुरू करेगा और उसका लक्ष्य इंडियन सुपर लीग को राज्य में लाने का है.

Bhaichung Bhutia
Bhaichung Bhutia

By

Published : Jan 4, 2021, 7:58 PM IST

गंगटोक: राज्य के शीर्ष फुटबॉल क्लब यूनाईटेड सिक्किम फुटबॉल ने कहा कि वो अपने जमीनी स्तर के कार्यक्रम पर भी ध्यान देगा. क्लब के वरिष्ठ प्रबंधक अर्जुन राय ने कहा कि उनके सभी सदस्य, सहयोगी और खिलाड़ी चाहते थे कि क्लब प्रबंधन सीनियर टीम को नहीं चलाने के अपने शुरुआती फैसले को वापस ले.

यूनाईटेड सिक्किम फुटबॉल क्लब (यूएसएफसी)

राय ने कहा, ''क्लब अब सीनियर और जूनियर दोनों स्तर की फुटबॉल पर ध्यान देगा.'' उन्होंने साथ ही बताया कि क्लब इस साल से अंडर-13 और अंडर-16 लीग में खेलने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के समक्ष आवेदन करेगा.

एथलेटिक बिलबाओ ने मार्सेलिनो को नया मुख्य कोच नियुक्त किया

भूटिया ने कहा, ''यूर्नाटेड सिक्किम वो क्लब था जो आईलीग को राज्य में लेकर आया. इसके मुकाबले पालजोर स्टेडियम में खेले जाते थे और अब हम इंडियन सुपर लीग को सिक्किम में लाना चाहते हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details