दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

काराबाओ कप: चेल्सी को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची यूनाइटेड - चेल्सी

काराबाओ कप के एक करीबी मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने चेल्सी को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. यूनाइटेड के लिए दोनो गोल स्ट्राइकर मार्कस रैशफोर्ड ने मारे.

मैनचेस्टर यूनाइटेड vs चेल्सी

By

Published : Oct 31, 2019, 5:30 PM IST

लंदन: मार्कस रैशफोर्ड के दमदार फ्री-किक की मदद से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने बुधवार रात स्टैम्फोर्ड ब्रिज मैदान पर खेले गए काराबाओ कप के एक करीबी मुकाबले में चेल्सी को 2-1 से हराया. इस जीत के साथ ही यूनाइटेड की टीम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है.

यूनाइटेड के लिए इस मैच में रैशफर्ड ने कुल दो गोल किए. पहला गोल उन्होंने पेनाल्टी के जरिए किया जबकि दूसरा गोल फ्री-किक के जरिए आया.

पूरे मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. दोनों टीमों ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया.

मैनचेस्टर यूनाइटेड vs चेल्सी

पहले हाफ में एकमात्र गोल मेहमान टीम ने किया. 25वें मिनट में चेल्सी के लैफ्ट बैक मार्कस अलोंसो ने 18 गज के बॉक्स में डेनियल जेम्स को गिरा दिया जिसके कारण यूनाइटेड को पेनाल्टी मिली.

रैशफर्ड ने कोई गलती नहीं की और गेंद को गोल में डालकर मेहमान टीम को बढ़त दिला दी.

दूसरे हाफ में शुरुआत से चेल्सी की टीम बराबरी का गोल करने के प्रयास में दिखी. उसे 61वें मिनट में सफलता मिली जब स्ट्राइकर मिची बात्सुआई ने 18 गज के बॉक्स के बाहर से गोल किया.

इसके 12 मिनट बाद मेहमान टीम को 30 गज की दूरी पर फ्री-किक मिली और रैशफर्ड ने धमाकेदार गोल करते हुए अपनी टीम को अंतिम-8 में पहुंचा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details