दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेंगलुरु एफसी ने नये कोच के साथ एएफसी कप की तैयारी शुरू की

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खराब सत्र के बाद बेंगलुरु एफसी ने नए कोच मार्को पेजाइउली की देख-रेख में शुक्रवार को एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) कप के अपने अभियान के लिए तैयारियां शुरू कर दी.

Bengaluru FC
Bengaluru FC

By

Published : Mar 12, 2021, 7:38 PM IST

बेंगलुरू: बेंगलुरु एफसी टीम के खिलाड़ियों ने आईएसएल का अभियान खत्म होने के बाद थोड़ा विश्राम किया और अब शिविर में लौट आये है.

पेजाइउली ने कहा, ''ये टीम के साथ मेरा पहला अभ्यास सत्र है. ये अच्छा था. ये अभ्यास की एक अलग शैली है और मुझे लगा कि टीम इसका लुत्फ उठाएगी और उन्होंने ऐसा किया. पहले क्षण से उन्होंने एक सौ प्रतिशत दिया और यही मुझे उनसे उम्मीद है.''

इस सत्र में 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया जबकि कप्तान सुनील छेत्री कोविड-19 की चपेट में आने के कारण इससे दूर रहे. टीम को एएफसी कप के शुरूआती चरण का अपना पहला मुकाबला 14 अप्रैल को गोवा में खेलना है.

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने गुरुवार को बताया कि वो कोरोनावायरस पॉजिटिव हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि वो अच्छे हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कतर करेगा भारत फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स के बाकी मैचों की मेजबानी

सुनील छेत्री ने ट्विटर पर लिखा, ''अच्छी खबर नहीं है, मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. अच्छी खबर यह है कि मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और वायरस से उबर रहा हूं और जल्दी की फुटबॉल की पिच पर वापसी होनी चाहिए.'' पिछले महीने तक गोवा में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में हिस्सा ले रहे छेत्री ने कहा, ''सभी को याद दिलाने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता कि हमेशा की तरह सुरक्षा एहतियात जारी रखें.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details