दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लगातार दूसरे साल रद हुआ अंडर 19 यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप - यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप

यूएफा ने कहा, "टीमों की यात्रा और छोटे टूर्नामेंट का आयोजन काफी मुश्किल साबित होता."

UEFA European Championships
UEFA European Championships

By

Published : Feb 24, 2021, 11:27 AM IST

नियोन (स्विट्जरलैंड) :पुरुष और महिलाओं की वार्षिक अंडर 19 यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप को मंगलवार को लगातार दूसरे साल रद कर दिया गया.

यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार द्वारा लागू किए गए नियमों के कारण यह फैसला करना पड़ा.

यूएफा ने कहा, "टीमों की यात्रा और छोटे टूर्नामेंट का आयोजन काफी मुश्किल साबित होता."

पुरुष टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग ग्रुप में मार्च में 50 से अधिक देशों को हिस्सा लेना था जिसके बाद रोमानिया में 30 जून से आठ टीमों का फाइनल खेला जाना था.

महिला क्वालीफायर अप्रैल में होने थे जबकि फाइनल टूर्नामेंट जुलाई में बेलारूस में होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details